General Knowledge Competition 2019
इस प्रतियोगिता की शुरुआत "अपना मित्र परिषद, भीलवाड़ा" ने की थी। तथा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।
Current competition[edit]
25-12-2019 क्रिसमस-डे को आयोजित होने वाली "प्रथम राज्यस्तरीय एवं 05वीं जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2019"
Online Application[edit]
अपना मित्र परिषद की website www.ampbhilwara.blogspot.com पर दिनाँक 11-08-2019 से 15-10-2019 तक।
Overview[edit]
अपना मित्र परिषद द्वारा इस वर्ष 2019 में *दिनाँक 25-12-2019* को आयोजित होने वाली *प्रथम राज्य स्तरीय एवं 05वीं जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2019* का *राजस्थान के 20 जिलों* के साथ साथ राजस्थान से बाहर निम्न👇 प्रदेशो के जिलों में भी आयोजित होगी।
- मध्यप्रदेश
1. श्योपुर 2. नीमच 3. मंदसौर
- गुजरात
1. सूरत 2. अहमदाबाद
- हरियाणा
1. नारनोल (महेंद्रगढ़)
- दिल्ली
1. दिल्ली
अतः इन जिलों में अपना मित्र परिषद गतिविधि आयोजित करने हेतु ज़िला प्रभारी का मनोनयन किया गया है। सहमति देने व इस प्रतियोगिता को अपने अपने ज़िले में आयोजित करने वाले सम्मानित समाजबन्धुओ का का अपना मित्र परिषद परिवार की ओर से कोटि कोटि हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूँ। और आप सभी से आशा करता हूँ कि आप सब अपने अपने ज़िले में इस वर्ष इस प्रतियोगिता परीक्षा का शानदार सफल आयोजन कराऐंगे।
Features[edit]
- इस प्रतियोगिता में आवेदन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को *घर घर बाबा साहेब पुस्तक* निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
- अंतिम दिनाँक 15-10-2019 के पश्चात किसी का भी आवेदन स्वीकार नही होगा। 15-10-2019 मध्य रात्रि को website पर online apply option close कर दिया जाएगा।
- जिन छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अवधि के दौरान आवेदन online नही किया जाएगा, उन्हें परीक्षा के दिन इस प्रतियोगिता में बैठने की अनुमति बिल्कुल नही दी जाएगी।
- अतः शुरूआत में ही अपना आवेदन कर इस प्रतियोगिता में राज्यस्तर व अपने ज़िला स्तर वरीयता में स्थान प्राप्त करने हेतु आज से अध्ययन आरम्भ कर दें।